रामपुर, अक्टूबर 6 -- नगर स्थित ब्लॉक परिसर के सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण माह पर बाल विकास परियोजना के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं, उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्री और लाभार्थी महिलाओं को संबोधित किया। कहा कि महिलाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। शिशुओं को अन्य प्रशान कराया। कुपोषण की सैम श्रेणी से सामान्य श्रेणी में आए बच्चों को पोषण अभियान के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार, ब्लाक प्रमुख अ...