इटावा औरैया, जनवरी 25 -- नई दिल्ली स्थित भारत मंडमप में आयोजित होने वाले मॉडल यूथ ग्राम सभा के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में जिले के दो प्रधान शामिल होंगे। बता दें कि कार्यक्रम में ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाता है वहीं इस सम्मान से प्रेरणा मिले इसके लिए देश भर की चुनिंदा पंचायतों से ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया जाता है जिससे वह प्रेरित हो व अन्य प्रधानों को प्रेरित कर सके। जिले के महेवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत टड़वा इस्माइलपुर के प्रधान हरिकेश यादव तथा जसवंतनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मल्हूपुर के प्रधान जितेंद्र कुमार इस बार कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानों के चयन पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेंगर, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, महेवा प्रधान कुमुद सिंह, मुकुटपुर लालसिंह ...