मोतिहारी, जून 13 -- आदापुर,एक संवाददाता। देश के बड़े स्व-प्रेरित नवाचारी शक्षिक समूह नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नवाचारी शक्षिा रत्न सम्मान सह शैक्षिक संप्रवाह 2024-25 से राजकीय मध्य वद्यिालय बसतपुर के विशष्टि शक्षिक म.नुरुल होदा नवाजे गए। शक्षिा के क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धियों के लिए बिहार राज्य के तीन शक्षिकों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन कर सम्मानित किया गया है। जिसमें पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक वद्यिालय बसतपुर में पदस्थ विशष्टि शक्षिक मोहम्मद नुरुल होदा भी शामिल है। यह सम्मान उनके नवाचारी कार्यों एवं उत्कृष्ट शैक्षिक प्रयासों के लिए छतीसगढ़ के एससीआरटी रायपुर में यह सम्मान प्रदान किया गया। बताया जाता है कि यह पुरस्कार केवल उनके कार्यों की सराहना ही नहीं, बल्कि सरकारी वद्यिालयों में गु...