मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में महाराष्ट्र में 31 से दो फरवरी तक आयोजित होने वाले अंडर-17 बालक/बालिका 69वीं राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले कोन ब्लाक के लखनपुर मवैया स्थित आशीर्वाद इंटरमीडिएट कालेज के छात्र आर्यन मिश्रा का चयन हुआ है। आर्यन को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में पंच मारने का अवसर प्राप्त हुआ है। आर्यन के चयन से जिले के छात्रों,खिलाड़ियों के अलावा शिक्षकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। विंध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशका उदय भान ने आर्यन को शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...