रामगढ़, सितम्बर 10 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी के अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को एकदिवसीय प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान बताया गया कि तंबाकू से भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग 13.5 लाख लोगों की जान जा रही है। इसमें सबसे अधिक हृदय रोग और टीवी तथा कैंसर के कारण जान जा रही है। लोगों में जागरूकता एवं तंबाकू छोड़ने के लिए परामर्श हेतु अब सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तम्बाकू छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति को परामर्श दिया जाएगा। साथ ही सहिया के माध्यम से तंबाकू छोड़ने हेतु टोल फ्री न 1800 11 2356 का प्रचार - प्रसार किया जाएगा। ताकि लोग कहीं से भी फोन के माध्यम से भी परामर्श प्राप्त कर सके। प्रशिक्षण जिला परामर्शी त...