पलामू, अक्टूबर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राज्य टास्क फोर्स की मीटिंग शुक्रवार को होटल शिवाय ब्लू में किया गया। इसमें टीबी मुक्त पलामू व झारखंड बनाने की दिशा में कार्य तेज करने की दिशा में कार्य तेज करने की कार्ययोजना बनाई गई। सिविल सर्जन, राज्य टीबी विभाग प्रमुख, एमआरएमसीएच प्राचार्य और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। टीबी मुक्त कार्यक्रम के तहत आयोजित मीटिंग में 2 टीबी चैम्पियन को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। टीबी चैंपियंस में निर्मल सिंह धावाडीह और सरिता कुमारी, रजडेरवा शामिल है। दोनों लोग वर्षों से टीबी के प्रति लोगों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते रहे है। सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि टीबी मरीजों को छुपाए नहीं। नियमित इलाज...