हल्द्वानी, दिसम्बर 19 -- हल्द्वानी। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शनिवार से होने वाली राष्ट्रीय जुजित्सु प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चार दिवसीय प्रतियोगिता के लिए अब तक 23 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के निदेशक प्रशासन सतीश जोशी ने बताया कि 19 दिसंबर को पंजीकृत खिलाड़ियों की नापजोख और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। प्रतियोगिता 20 से 23 दिसंबर तक चलेगी। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था हल्द्वानी और गौलापार सहित आसपास के होटलों में की गई है। इसी माह आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा के विजेता भी इसमें हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...