चक्रधरपुर, नवम्बर 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में आयोजित हो रहे वाले राष्ट्रीय आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में चक्रधरपुर के अर्नब दे झारखंड के स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता 5 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। इस प्रतियोगिता अथवा स्पर्धा में भाग लेने वाले अर्नब दे चक्रधरपुर शहर से पहले पुरुष जिम्नास्ट प्रतिभागी हैं। अर्नब दे दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्टट्स एसोसिएशन (सेरसा) चक्रधरपुर के जिम्नास्टिक सेंटर में अभ्यास करते हैं जिनका कोच जितेंद्र कुमार है। अर्नब दे दक्षिण पूर्व रेलवे मिक्सड हायर सेंकेंडरी स्कूल (इंग्लिश मिडियम) चक्रधरपुर के पांचवी कक्षा का छात्र है। उनके पिता तारक नाथ दे एक रेलवे कर्मचारी हैं जो टाटानगर में टीएलसी के पद पर कार्यरत हैं। अर्नब प्रतिदिन सेर...