अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, संवाददाता। धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के क्वानकीडो खिलाड़ी अथर्व जैन ने राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर में आयोजित क्वानकीडो चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्राउंज मेडल जीता है। उसकी इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक व स्टाफ ने उसका स्वागत किया। प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने कहा अथर्व जैन ने स्कूल के साथ- साथ जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है। एक कुशल खिलाड़ी अपने लक्ष्य से कभी नहीं चूकता है और हमेशा खेल के प्रति बफादार रहता है। प्रधानाचार्य रचना गुप्ता ने कहा कि अथर्व जैन कक्षा 2 अ का छात्र है। उसने 21 किलो भार में सिल्वर और ब्राउंज मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। कहा कि विशेष अवसर पर खिलाड़ी को स्कूल की ओर से सम्मानित किया जाएगा। हेड मिस्ट्रेस पूजा जैन, अनुशासन प्रभारी पुष्कर वार्ष्णेय, खेल प्रभारी प्रदीप र...