कानपुर, मई 29 -- कानपुर। भारतीय ग्रेपलिंग संघ की ओर से राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप 30 मई से एक जून के बीच महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में कानपुर के दो वरिष्ठ निर्णायक सुनील चतुर्वेदी और दुर्गेश्वर श्रीवास्तव मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा के लिए शहर आए यूपी ग्रेपलिंग के महासचिव रविकांत मिश्रा ने दी। उन्होंने दोनों निर्णायकों को पटका पहना मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...