रामगढ़, अक्टूबर 11 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के तहत झारखंड के सभी जिप अध्यक्ष, जिला पंचायत पदाधिकारियों व अन्य अधिकारियों को आरजीएसए को लेकर बिहार के बोध गया में 5 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाना है। इसका आयोजन झारखंड राज्य पंचायती राज विभाग ने किया है। रामगढ़ का ट्रेनिंग प्रथम फेज में ही थी। इसे लेकर 6 अक्टूबर को जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी बोधगया गई थी। वहां वे मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आईआईएम के मैनेजमेंट विशेषज्ञ लीडरशिप मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत स्किल डेपलपमेंट की ट्रेनिंग दी गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों में कौन सी योजनाएं क्रियान्वित की जाए, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। तीन चरणों में ट्रेनिंग मिलेगी। इस बाबत सुधा चौधरी ने कहा कि मेरा ट्रेनिंग समा...