रांची, जनवरी 24 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। 26वीं वाहिनी एसएसबी अनगड़ा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर बाइक-साइकिल रैली, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, हिन्दी निबंध प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गए। वहीं स्कूली बच्चों को कॉपी-पेंसिल प्रदान की गई। विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र बांटे गए। मुख्य अतिथि सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो का कमांडेंट राजीव भट्ट ने उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कमांडेंट राजीव भट्ट ने कहा कि वंदे मातरम् गीत भारत की आत्मा का प्रतीक है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों को एक सूत्र में बांधा है। उन्होंने क्षेत्र में एसएसबी द्वारा किए गए काम की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...