मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- मिर्जापुर। अयोध्या में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता के संचालन के लिए जिले के दो शिक्षक का चयन किया गया है। विन्ध्याचल मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदयभान ने अदलहाट और मवैया के शारीरिक शिक्षकों को प्रतियोगिता के संचालन के लिए अयोध्या भेज दिए है। दोनों शारीरिक शिक्षक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का संचालन करेंगे। इनमें आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट के शारीरिक शिक्षक राहुल सिंह और मिश्री लाल इंटर कॉलेज मवैया के शारीरिक शिक्षक सतीश कुमार सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। अयोध्या मण्डल के अनुरोध पर इन दोनों शिक्षकों को प्रतियोगिता के अभिलेखीकरण और तकनीकी सहयोग की जिम्मेदारी दी गई है। स्थानीय कॉलेज के शिक्षक का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में हर्ष है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता अयोध्या ...