हाजीपुर, अगस्त 30 -- मेजर ध्यानचंद्र की मनाई गई जयंती हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय जिला परिषद के सभागार में शुक्रवार को भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। उद्धाटन डीएम वर्षा सिंह ने किया। भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पर माल्यापर्ण कर नमन किया गया। उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इसी के साथ डीएम ने दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह में 2025 का शुभारंभ किया। डीएम ने समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों और लोगों को खेल दिवस संबंधी शपथ भी दिलाई। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 तथा मेजर ध्यानचन्द की जीवनी के बारे म डीएम ने बताया तथा युवा खिलाड़ियों के बीच खेल के प्रति जोश एवं जुनून पैदा करने पर बल दिया। खेल विभाग, बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन वैशाली द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के अवसर पर 29 अगस्त से 31 अगस्त 25 तक ख...