धनबाद, अगस्त 30 -- झरिया, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस पर टीएमसी बागडिगी मैदान में शुक्रवार को हल्ला बोल कमेटी की ओर से तनवीर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित की गई। उक्त टूर्नामेंट का आयोजन विगत 18 वर्षो से मरहूम तनवीर के याद की नि:शुल्क की जाती है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 102 टीमों ने आवेदन दिया। जिसमें से 24 टीमों का चयन किय गया। पहला मैच टीएसएफ डिगवाडीह बनाम न्यू लायन्स क्लब बागडिगी बस्ती के बीच खेला गया। जिसमें टीएसएफ टाई ब्रेक में जीत हासिल किया। रेफरी की भूमिका में आज़ाद थे। टूर्नामेंट की शुरूआत संगठन सचिव मनोज रवानी फीता काटकर किया गया। बतौर अतिथि झामुमो धनबाद महानगर अध्यक्ष सूरज चौहान, जिला सचिव आफताब अंसारी, कोषाध्यक्ष अली हसन रजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री रवानी ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक तथा मानसिक तनाव को कम करता ...