चाईबासा, अगस्त 29 -- फोटो संख्या 12: अतिथियों के साथ सम्मान पाने वाले बुजुर्ग खिलाड़ी चाईबासा। सिंहभूम खेल प्रेमी समिति ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के वरिष्ठ विभूति खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें जिले के 10 बुजुर्ग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रवींद्र भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि पश्चिमी सिंहभूम ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, समिति के अध्यक्ष डीके बनर्जी और डॉ शिव प्रसाद ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने में जिले के सभी सामाजिक संस्थाओं को महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बुजुर्ग खिलाड़ी हमारे लिए एक आदर्श हैं। इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन कर बुजुर्ग खिलाड़ियों के दिलों में एक बार फिर खेल भावना को जगाने और पुरानी यादों...