हरिद्वार, अगस्त 29 -- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद में खेल विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर 38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों और पावर लिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली संगीता राणा को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया कि खेल भावना ही जीवन में अनुशासन और सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...