बिजनौर, अगस्त 31 -- कृष्णा इंस्टीट्यूट में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत कॉलेज संस्थापक निर्देशक राजीव कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत प्लंक्स प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ. सीमा शर्मा ने मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया। डॉ. सफिया खानम ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि खेल हमें सिखाता है कि जीत और हार जीवन के दो पहलू हैं परंतु असली महत्व प्रयास और निरंतरता का है। वहीं डॉ. विवेक वर्मा ने विद्यार्थ...