पूर्णिया, अगस्त 30 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को एन.डी. रूंगटा उच्च विद्यालय में अंडर14 बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस आयोजन में एन.डी. रूंगटा उच्च विद्यालय और उत्क्रमित उच्च विद्यालय मटियारी की छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर और उनकी जीवनी पर प्रकाश डालकर की गई। प्रतियोगिता का संयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार ने किया। कबड्डी मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए जमकर तालियां बजाईं। कड़े मुकाबले में एन.डी. रूंगटा उच्च विद्यालय की टीम ने जीत दर्ज की जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय मतियारी की टीम उपविजेता रही। विजेता और उपविजे...