कुशीनगर, अगस्त 29 -- कुशीनगर। मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनायी जायेगी। इस अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त को सुब 10 बजे से सब-जूनियर बालक, बालिका तैराकी प्रतियोगिता व सब-जूनियर एथलेटिक्स बालक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने जनपद के सभी स्कूल, कॉलेजों और क्लबों से खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इसमें प्रतिभाग करने के लिये प्रत्येक प्रतिभागी को आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हि...