देवघर, अगस्त 30 -- सारठ प्रतिनिधि हॉकी के जादूगर कर्नल ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को खेलकूद का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम विद्यालय की वार्डेन करुणा राय ने अन्य शिक्षिकाओं व छात्राओं के साथ कर्नल ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर खेल दिवस की शुरुआत की। उसके बाद राष्ट्रगान के साथ विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं को अंडर 14 व 17 विभाजित कर फुटबॉल, कबड्डी व कई प्रकार के रेस प्रतियोगिता आयोजित किया गया। वहीं शनिवार को चेस, बैडमिंटन, खोखो, चेयर रेस के बाद विजयी छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने खेलेगा इंडिया, जीतेग...