रामगढ़, अगस्त 27 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। सीएम एसओई गर्ल्स स्कूल रामगढ़ में सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय क्विज, चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार की देखरेख में हुआ। जिसमें सभी प्रखंड से 18 बालक और 18 बालिका वर्ग के प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए। क्विज प्रतियोगिता में ओलंपिक इतिहास और भारत की उपलब्धि पर चित्रांकन प्रतियोगिता में स्वस्थ शरीर स्वस्थ जीवन और भाषण प्रतियोगिता में मेजर ध्यानचंद जी के जीवनी पर प्रतियोगिता किया गया। क्विज प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ की खुशनुमा परवीन, दूसरा स्थान झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी की सुलेखा कुमारी और तीसरे स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी हिंदी गोला की डिंपल ज्योति रही।...