कोडरमा, अगस्त 31 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का दूसरा दिन आज उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम रही "एक घंटा खेल के मैदान में नशा को कहें ना, खेल को कहें हाँ।"बागीटांड़ स्पोर्ट्स स्टेडियम, कोडरमा में शनिवार को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्वदेशी एवं ग्रामीण खेलों के साथ-साथ कैरम, चेस, वेटलिफ्टिंग और ताइक्वांडो जैसी प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। दर्शकों और खेलप्रेमियों की बड़ी संख्या मौजूद रही और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रकार राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का दूसरा दिन कोडरमा में खेल और उत्साह के रंग में सरा...