चतरा, जुलाई 10 -- कुंदा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कुंदा पंचायत अंतर्गत कृषि तकनिकी केंद्र में बुधवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत अरहर बीज का वितरण किया गया।इस मौके पर खरीफ़ बीज वितरण कार्यक्रम में 60 किसानों के बीच दो सौ चालीस किलोग्राम अरहर बीज का वितरण किया गया।वितरण कार्यक्रम में बीटीएम कुमार इंद्रजीत शेखर एवं एटीएम जयंत कुमार उपस्थित थे। बीटीएम कुमार इंद्रजीत ने बताया की अरहर बीज वितरण का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत एवं आधुनिक किस्म के दलहन बीज उपलब्ध कराना है।जिससे खेती की उत्पादकता में काफ़ी वृद्धि हो और किसानों की आय दुगनी हो,जिससे क्षेत्रीय कृषि को मजबूती मिले। वही बीज का वितरण आधुनिक तकनीक के माध्यम से पारदर्शी व डिजिटल प्रक्रिया के तहत किया गया। मौके पर कृषक मित्र अनुज कुमार,राम यादव, विजय कुमार भोक्ता समेत दर्ज...