कटिहार, सितम्बर 13 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी स्नेह लता ने बताई की 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम होगा। जबकि 19 सितंबर को अभियान का मॉक अप राउंड होगा। उन्होंने बताई की 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी सेविका द्वारा कृमि की दवा एल्बेंडाजोल की खुराक खिलानी है। 6 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे, किशोर एवं 19 वर्ष तक के युवाओं को संबंधित विद्यालयों में एल्बेंडाजोल की खुराक खिलानी है। प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी सेविकाओं को दबा के खुराक की मात्रा, खुराक खिलाने में बरती जाने वाली सावधानी आदि को लेकर निर्देशित किया गया। बताया ...