गुमला, सितम्बर 17 -- गुमला, प्रतिनिधि । राष्ट्रीय कृमि दिवस पर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीडीसी दिलेश्वर महतो और सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूली छात्राओं को कृमि निवारण के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई।डीडीसी ने कहा कि दवा सेवन से बच्चों के शरीर से कृमि का नाश होगा और वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका व सहिया द्वारा जिले में दो लाख 52 हजार 552 बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। जो बच्चे छूट जाएंगे,उन्हें 19 दिसंबर को दवा दी जाएगी। साथ ही 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वास्थ्य नारी-सशक्त परिवार अभिय...