सहारनपुर, दिसम्बर 23 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (शिवचौक शाखा) के तत्वावधान में गांव अलीपुरा में राष्ट्रीय किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों का सम्मान किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पारुल बहन ने किसानों को नशामुक्ति और तनावमुक्त जीवन के लिए राजयोग ध्यान को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज का नाश कर रहा है, जबकि राजयोग के माध्यम से मन को ईश्वर से जोड़कर व्यक्ति नशे से भी मुक्त हो सकता है, जिससे मानसिक शांति भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने शाश्वत योगिक खेती पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे शुद्ध संकल्प और सकारात्मक वाइब्रेशन खेती व फसलों को भी प्रभावित करते हैं, यदि बीज को परमात्मा की याद और पवित्र भावनाओं के साथ बोया जाए तो उससे न केवल अ...