धनबाद, दिसम्बर 31 -- धनबाद। भाजपा नेता मयूर शेखर झा ने पटना में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की एवं कार्यकारी अघ्यक्ष बनने पर बधाई दी। मौके पर संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ एवं जनसांख्यिकीय परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा की। झा ने कहा कि यह समस्या आदिवासी अधिकारों व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। इसपर राष्ट्रीय कार्यकारी अघ्यक्ष ने कहा कि भाजपा घुसपैठ के विरुद्ध पूर्ण शक्ति से अभियान चलाएगी, चाहे वह झारखंड हो या पश्चिम बंगाल। पार्टी इस खतरे को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...