सहरसा, दिसम्बर 20 -- सहरसा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर नितीन नवीन को भाजपा नेता प्रितेश रंजन ने दिल्ली पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने नितीन नवीन के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। प्रितेश रंजन ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने नितीन नवीन के रूप में युवाओं को नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया है, जो पार्टी के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है। इधर नगर निगम के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष भगत ने बधाई देते कहा कि नितीन नवीन के नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में नई ऊर्जा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...