चम्पावत, जून 13 -- लोहाघाट। देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जिला चंपावत के दो होनहार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन चंपावत, लोहाघाट के युवा भवन के खिलाड़ी अनामिका बिष्ट और दीपांशु जोशी ने प्रतियोगिता में पदक हासिल किए। अनामिका बिष्ट ने 47 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता जबकि दीपांशु जोशी ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल चंपावत बल्कि पूरे उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के कोच दीपक सिंह अधिकारी और पदाधिकारियों ने दोनों खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर कराटे एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बिष्ट, एसडीएम सदर अनुराग आर्या, जि...