गोरखपुर, जून 16 -- गोरखपुर। 12 से 15 जून तक देहरादून में हुए चौथे राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 7 वर्ष, 20 किलो भार वर्ग के लिए गोरखपुर के आर्यन ने कर्नाटक और झारखण्ड को हराते हुए शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। आर्यन ने गोरखपुर के साथ उत्तर प्रदेश और संस्था का नाम रोशन किया है। आर्यन को गोरखपुर कराटे ऐसोसिएशन के सचिव अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। गोरखपुर कराटे संघ के सचिव अभिषेक जायसवाल, अध्यक्ष महेश अग्रवाल, संरक्षक दुर्गेश और अन्य कोच अभिषेक गुप्ता, निर्भय गुप्ता, निखिल, अंतिमा, छोटी, आलोक कुमार, अमृत प्रभात रंजन, शुभम, शालिनी ने आर्यन को बधाई दी। 17 जून को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आर्यन का स्वागत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...