छपरा, दिसम्बर 24 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला उपभोक्ता आयोग के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्या मंजू सिंह ने की। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उपभोक्ताओं के अधिकार, संरक्षण एवं न्याय प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।सदस्या मंजू सिंह ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर 1986 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा इस अधिनियम को पूरे देश में लागू किया गया था। संसद द्वारा पारित यह अधिनियम एक जुलाई 1987 से जम्मू-कश्मीर को छोड़कर संपूर्ण भारत में प्रभावी हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देशभर में ...