मथुरा, जनवरी 14 -- उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 18 फरवरी से होने जा रही है। गोवर्धन कस्बे में स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जिसे परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दो दिन पहले कॉलेज के एक कक्ष की छत का एक हिस्सा गिर गया। यह घटना तब हुई जब स्कूल में छुट्टी थी, जिसके कारण कोई भी छात्र या कर्मचारी मौजूद नहीं था। यदि छात्र उपस्थित होते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। छत गिरने से कक्ष में रखी कई बेंचें क्षतिग्रस्त हो गईं। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज को मथुरा जिले के 124 परीक्षा केंद्रों में से एक के रूप में नामित किया गया है। कॉलेज की इमारत काफी जर्जर अवस्था में है और आए दिन किसी न किसी हादसे की आशंका बनी रहती है। कॉलेज के प्रिंसिपल अतर सिंह ने बताया कि छत गिरी है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए इस जर्जर भवन में छ...