शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- फोटो 12:: कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पुरस्कृत किया गया। शाहजहांपुर, संवाददाता। निगोही में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श इंटर कॉलेज निगोही में किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक स्तर के परिषदीय विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय नवियापुर की छात्रा मोहिनी देवी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। संविलयन विद्यालय पतराजपुर के छात्र रजत पाल द्वितीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय राघवपुर सिकंदरपुर के छात्र फरहान अली तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता विद्यार्थियों को खंड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज ने प्रमाण पत्र, मेडल और पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रतिभागी छात्रों को भी प्रमाण पत्र और सांत्वना पुर...