देवघर, अगस्त 29 -- देवघर। 29 से 31 अगस्त तक पंजाब के लुधियाना में आयोजित 47 वीं राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम के खिलाड़ी गुरुवार को लुधियाना के लिए रवाना हुए। इस बात की जानकारी देते हुए आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ देवघर के महासचिव दशरथ महथा ने कहा कि झारखंड टीम में देवघर के चार आर्म रेसलर सुमन राउत ,फिरदौस अंसारी, अनवरुल हक,और गुलानविद खान भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस बड़ी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन , संरक्षक विजय प्रताप सनातन, संजीव कुमार झा,आलोक कुमार बोस, राहुल राय, कौशल सिंह, हरिदास राय, निर्भय कुमार ,राकेश रंजन , आशिफ समर, कोच बबलू यादव ,अभय सिंह, प्रह्लाद महथा सहित अन्य ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...