चंदौली, अगस्त 28 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए फार्म भरे कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर के बच्चों को अभ्यास कराया गया। बच्चों ने मॉडल प्रश्न पत्र को हल करके अपनी दक्षता का आंकलन किया। जिमसें बच्चों को परीक्षा से पूर्व अभ्यास कराया गया। हेडमास्टर वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का फॉर्म 27 अगस्त से 24 सितंबर 2025 तक भरा जाएगा। यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से बच्चे भर सकते हैं। जो बच्चे कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर चुके हैं और इस समय कक्षा 8 में अध्ययनरत है। ऐसे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की आय सभी स्रोतों से साढ़े तीन लाख से अधिक न हो। वे बच्चे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में आवेदन के लिए कोई श...