अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को अभा विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया की ओर से शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह का उद्घाटन परिषद के प्रांत एसएफडी प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।समारोह को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन के पराक्रमी नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उन्हें शत-शत नम। उन्होंने कहा कि नेताजी भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका को निभाया और युवाओं में आजादी के लिए लड़ने का जज्बा पैदा किया। नेताजी आजादी के लिए जय हिंद, तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा, चलो दिल्ली जैसे नारे दिए जिसने आजादी के लिए युवाओं में प्रेरणा का काम किया। एमपी सिंह ने कहा कि नेताजी जीवन में संघर्...