हापुड़, जून 16 -- शोषित क्रांति दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजब सिंह की शिकायत पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने एसपी को नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्होंने 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। शोषित क्रांति दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजब सिंह ने हापुड़ पुलिस द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और दलित समाज काअपमान करने वालों के विरुद्ध दोषपूर्ण रिपोर्ट लिखकर उन्हें संरक्षण देने तथा एससी एसटी एक्ट का उल्लंघन करने के संबंध में चार सूत्रीय शिकायती-पत्र राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में दिया था। इसको लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया था। इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपनिदेशक डा.आर.स्टालिन एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि आयोग की अजब सिंह से प्राप्त शिकायत मिली है। इस नोटिस के प्राप्त होने के 15 दिन के अ...