गुमला, सितम्बर 2 -- गुमला, प्रतिनिधि । इंडियन जर्सी पहनकर विदेश की धरती पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली गुमला की पांच बेटियों ने देश का मान बढ़ाया। वहीं इसी दौरान राष्ट्रीय स्तर की सब-जूनियर फुटबॉल चैम्पियनशिप में गुमला की आधा दर्जन बेटियों ने झारखंड का परचम लहराया और खेल नगरी गुमला का नाम रोशन किया। 20 से 31 अगस्त तक भूटान के थिम्पू में आयोजित अंडर-17 सैफ गर्ल्स जूनियर इंटरनेशनल मुकाबले में गुमला की एलिजाबेथ लकड़ा,अनीता डुंगडुंग, सूरजमुनी कुमारी, वीणा कुमारी और विनीता होरो भारतीय टीम का हिस्सा बनीं। आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र इंडोर स्टेडियम में कोच वीणा केरकेट्टा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही इन खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। भारतीय टीम 15 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर रही और चैम्पियनशिप अपने ना...