कौशाम्बी, दिसम्बर 25 -- मंझनपुर, संवाददाता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन सेवा, सुशासन और राष्ट्रहित को समर्पित रहा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति को मिले, ऐसी उनकी सोच थी। अटल बिहारी वाजपेयी ने समाज के सभी व्यक्तियों के कल्याण के लिए कार्य किया। उन्होंने अप...