प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- हनुमानगंज। 15 यूपी बटालियन एनसीसी एवं सैनिक पीजी कॉलेज मई-देवकाली के संयुक्त संयोजन में 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शुभारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के मूल मंत्र एकता एवं अनुशासन की शपथ दिलाकर किया गया। कमांडेंट ने समयबद्धता, एकता, अनुशासन, ईमानदारी, वफादारी तथा कर्तव्यनिष्ठा जैसे जीवनोपयोगी मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कैडेट्स को राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया। 24 दिसंबर को प्रशिक्षण कैंप का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...