पलामू, जनवरी 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत कांग्रेस, पलामू जिले में 11 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन एवं कार्यक्रम करेगी। इसके तहत रविवार को जिला मुख्यालय में महात्मा गांधी या डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक दिनी उपवास रख कर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। 12 जनवरी से 29 जनवरी तक पूरे जिले में पंचायत, प्रखंड और सभी विधानसभा में जनसंपर्क अभियान, नुक्कड़ नाटक और पर्चा वितरण कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। 30 जनवरी को सभी वार्ड और प्रखंड कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 31 जनवरी को जिला मुख्यालय में उपायुक्त के समक्ष मनरेगा बचाव धरना का आयोजन किया जायेगा। पलामू जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष बिमला कुमारी ने शनिवार को मेदिनीनगर स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित...