मेरठ, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मेरठ की सड़कों पर रविवार को देशभक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा के नेतृत्व में आयोजित 'तिरंगा बाइक रैली' ने पूरे शहर को तिरंगे के रंग में सराबोर कर दिया। पिछले 12 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही यह रैली इस बार भी भव्यता के नए आयाम स्थापित कर गई। मेट्रो प्लाजा के पाास रैली का औपचारिक शुभारंभ मेरठ मॉल के सामने स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके बाद हजारों की संख्या में युवा हाथों में तिरंगा थामे अपनी बाइकों पर सवार होकर निकले। पूरा मार्ग 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा। तिरंगा बाइक रैली जिस भी मार्ग से गुजरी, वहां स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने फूलों की वर्षा कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। देशभक्ति के गी...