नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहाकि भाजपा राष्ट्रवादी नहीं, राष्ट्रविवादी पार्टी है। साथ ही यह भी कहाकि 'वंदे मातरम्' सिर्फ गाने के लिए नहीं, बल्कि निभाने के लिए भी होना चाहिए। लेकिन आज के 'दरारवादी' लोग इसी के जरिए देश को तोड़ना चाहते हैं। अखिलेश ने लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा में भाग लेते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान में सत्ता पक्ष के लोग हर चीज का श्रेय लेना चाहते हैं। हर चीज का श्रेय लेना चाहते हैंसपा सांसद ने कहाकि हमारे सत्ता पक्ष के लोग हर चीज का श्रेय लेना चाहते हैं...जो महापुरुष उनके नहीं हैं, या जो चीज उनकी नहीं है, उन्हें भी अपनाना चाहते हैं। उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठन के समय उ...