अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- अलीगढ़। राष्ट्रवादी छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों के त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। लेकिन जो अपने मासूम बच्चो को चंद्रशेखर,भगत सिंह,सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों पर चलने की जगह उन्हें सेंटा नामक व्यक्ति बना रहे हैं और भूल गए कि उन अंग्रेजों को जिन्होंने हमारे देश को गुलाम बनाकर सालों तक लूटा। कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि जिस तरह हमने सेंटा से तुलसी मैया की आरती कराई है सभी भारतवासी युवा अपने घर अपने पर्व तुलसी दिवस को भी मनाएं। इस मौके पर उपाध्यक्ष संदीप यादव, महासचिव मनीष प्रताप, सचिव शानू शर्मा, विकास चौधरी, अनिकेत, अजय चौधरी, लालू पंडित, दिव्यांशु, शैलेश, वरुन उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...