मुंगेर, दिसम्बर 28 -- जमालपुर, एक प्रतिनिधि। विद्या भारती के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर, जमालपुर में तीन दिवसीय मुंगेर विभागीय आचार्य सम्मेलन आज से तीन दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इस सम्मेलन में दौलतपुर, सादीपुर, लखीसराय तथा पुरानीगंज संकुल के सभी विद्यालयों से लगभग 400 आचार्य एवं आचार्या सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, नगर परिषद जमालपुर की चेयरपर्सन पार्वती देवी , प्रान्त प्रचारक उमेश रंजन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन के पहले दिन सभी आचार्य-आचार्याओं ने उत्साहपूर्वक गीत प्रतियोगिता में भाग लिया। विभिन्न संकुलों से आए प्रतिभागियों ने राष्ट्रभक्ति, संस्कृति एवं शिक्षा से प्रेरित गीत प्रस्तु...