प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शुक्रवार को 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ : विचार एवं व्यवहार' विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला हुई। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने कहा कि डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का जीवन ही संघ का जीवन-चरित्र है। संघ व्यक्तिपूजा से ऊपर उठकर राष्ट्रपूजा पर आधारित संगठन है। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में डॉ. हेडगेवार की भूमिका, पत्रकारिता के माध्यम से जनजागरण, 1925 में संघ स्थापना के उद्देश्य तथा महिलाओं की सहभागिता में राष्ट्र सेविका समिति के योगदान को रेखांकित किया। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि संघ के विचार समकालीन सामाजिक चुनौतियों के समाधान में उपयोगी हैं। उन्होंने 'वंदे मातरम' को राष्ट्र की आत्मा बताते हुए विश्वविद्यालय के अकादमिक ...