मैनपुरी, अक्टूबर 2 -- नगर के आगरा रोड पर अंबानगर खर्रा स्थित जय मां इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजूकेशन में गुरुवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने लोगों को जागरूक किया। इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक करना है। लोग अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। ये प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता से संबंधित नारे लगाए। महाविद्यालय सचिव डॉ. सोनी गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलकर हमें आजादी दिलाई। उनके नेतृत्व म...