हाथरस, जुलाई 9 -- सासनी, संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सौंदर्यीकरण और सामाजिक तत्वों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए उसके चारों तरफ रेलिंग लगवाने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेसियों ने उप जिलाधिकारी नीरज शर्मा को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पूर्व में कई बार असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसे कांग्रेसियों द्वारा सही कराया गया और प्रतिमा की सुरक्षा और सौंदर्य करण कराने की मांग की है, कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में पूर्व में भी विरोध प्रदर्शन किया गया था और प्रशासन से मांग की गई थी कि शीघ्र अति शीघ्र प्रतिमा की सुरक्षा चहूं और रेलिंग एवं शेड व्यवस्था कराई जाए लेकिन अभी तक प्रतिमा...