दिल्ली, अगस्त 14 -- भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया.उनके भाषण में भारत की उपलब्धियों का जिक्र था, साथ ही भविष्य की योजनाओं और आकांक्षाओं का रोडमैप भी.देशवासियों को दिए अपने संदेश में राष्ट्रपति मुर्मु ने आजादी के बाद से अब तक भारत की विकासयात्रा पर प्रकाश डालते हुए आर्थिक वृद्धि, तकनीकी तरक्की और भविष्य को आकार देने में खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर जोर दिया.उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया में एक नई शक्ति के रूप में उभर रहा है.राष्ट्रपति ने कहा, "भारत ने हर क्षेत्र में असाधारण प्रगति की है.हम आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं और हमारे नागरिकों का आत्मविश्वास अभूतपूर्व ऊंचाई पर है"राष्ट्रपति ने कहा कि अब भारत के वे राज्य और क्षेत्र भी आगे बढ़ रहे हैं जिन्हे...